Search

सेबी की कार्रवाई, सनराइज एशियन समेत 85 कंपनियां कैपिटल मार्केट में नहीं कर सकेगी कारोबार

LagatarDesk :     मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने सोमवार को 85 कपंनियों पर सख्त कार्रवाई की है. रेग्युलेटर ने इन सभी कंपनियों को कैपिटल मार्केट में ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी. कुछ कंपनियां एक साल तक कैपिटल मार्केट में कारोबार नहीं कर सकेंगे. जबकि कुछ कंपनियां छह महीने तक ट्रेडिंग नहीं कर पायेगी. इन सभी कंपनियों ने कंपनी के शेयर प्राइस में हेराफेरी की है.

सनराइज एशियन पर एक साल के लिए रोक

सेबी ने आदेश दिया है कि सनराइज एशियन और उसके तत्कालीन पांच निदेशकों को कैपिटल बाजार से एक साल के लिए और 79 संबंधित इकाइयों को छह महीने के लिए प्रतिबंधित किया है. सेबी ने प्रींसिपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, कोलकाता से मिले निर्देश के आधार पर 16 अक्टूबर 2012  से 30 सितंबर 2015  की अवधि के दौरान सनराइज एशियन के शेयरों की जांच की थी. जिसमें पाया गया कि कंपनियों ने धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार व्यवहार मानदंडों का उल्लंघन किया.

इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/the-start-of-the-stock-market-with-a-strongsensex-up-123-points-asian-paints-top-gainer/">शेयर

बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ, सेंसेक्स में 123 अंकों की तेजी, एशियन पेंट्स टॉप गेनर

शेयरों की कीमतों में हेराफेरी का आरोप

सेबी ने अपनी जांच में पाया कि मर्जर स्कीम के तहत शेयरों के अलॉटमेंट के लिए सनराइज एशियन और उसके तत्कालीन निदेशकों ने एक व्यवस्था तैयार की थी.  जिसके तहत 83 Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-radhika-apte-who-was-in-controversy-by-giving-bold-scenes-in-films-started-her-career-with-a-small-role/">Birthday

Special : फिल्मों में बोल्ड सीन देकर विवादों में रही राधिका आप्टे, छोटे से रोल से की थी करियर की शुरुआतसंबंधित इकाइयों ने जांच के दौरान शेयरों की कीमत में हेराफेरी की थी. इसे भी पढ़े :

कोरल हब लिमिटेड को भी 3 साल के लिए किया बैन

शुक्रवार को सेबी ने एक अलग आदेश में कोरल हब लिमिटेड  को भी कैपिटल मार्केट से तीन साल के लिए और 6 लोगों को 2-3 साल के लिए बैन कर दिया. सेबी को इस संबंध में शिकायत मिली थी. जिसके बाद उसने जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि कंपनी ने 2008- 09 और 2009- 10 के दौरान झूठ, बढ़ा चढ़ाकर और भ्रामक वित्तीय परिणाम घोषित किये थे. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/game-over-in-bigg-boss-ott-all-connections-broken-5-contestants-nominated/">Bigg

Boss OTT में पलटा गेम, सभी कनेक्शन टूटे, 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp