Ranchi : पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान एचइसी के कर्मचारी काम ठप कर आंदोलन पर हैं. इसके बावजूद अब तक बात नहीं बनी है. सिर्फ 15 दिन का वेतन मिला है. यहां की स्थिति अभी भी जस की तस है. प्रबंधन भी लाचार है. इधर, पैसा के अभाव में एचइसी के कर्मचारियों की हालत बिगड़ती जा रही है.
सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर
गुरुवार को lagatar.In के संवाददाता ने एचइसी कर्मचारी रामजनम शर्मा से बात की, तो उन्होंने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि लगातार छह महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा हमारे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. मेरे दो बच्चे हैं -एक बेटी और एक बेटा. दोनों कॉलेज में पढ़ते हैं. मगर कॉलेज जाने के लिए मैं उन्हें रोज ऑटो भाड़ा या बस भाड़ा नहीं दे पाता हूं, जिस वजह से बच्चे नियमित रूप से कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं. बच्चों की कॉलेज की फीस भी कई महीने से बकाया है. किसी तरह से उनकी पढ़ाई चल रही है. पैसा नहीं मिला तो उनकी पढ़ाई भी छूट जायेगी.
4 लोगों का परिवार दाने-दाने को मोहताज हो जायेगा
रामजनम ने बताया कि पिछले 6 महीने से हमारे घर में राशन दुकान से उधार लेकर काम चल रहा था. मगर अब दुकानदार भी उधार देने से हिचकिचा रहे हैं, जिससे हमारे पूरे परिवार के सामने अब खाने-पीने की भी दिक्कत होने लगी है. मेरे 4 लोगों का परिवार अब दाने-दाने को मोहताज़ हो जायेगा. रामजनम ने बताया कि अगर वेतन मिलेगा तो वह सबसे पहले बाजार का कर्ज, राशन दुकानदार का कर्ज और अपने बच्चों की कॉलेज फीस जमा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे परिवार जैसा ही हाल एचइसी में काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों की है.
इसे भी पढ़ें – PMAY (U) : 17 से 29 तक विशेष अभियान, 29 को लाभुकों का गृह प्रवेश