Search

वैष्णो देवी भगदड़ के बाद दूसरा हादसा,  हरियाणा के भिवानी स्थित माइनिंग जोन में लैंडस्लाइड, 12 गाड़ियां दबीं ,15 लापता

Bhiwani :   जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत होने की खबर के बाद हरियाणा के भिवानी जिले से भी हादसे की खबर आयी है.  भिवानी के दादम माइनिंग जोन में लैंडस्लाइड हुआ है.  इस हादसे में लगभग 12 गाड़ियां दब गयी हैं. कम से कम 15 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना पाते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया है. बचाव दल मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, दादम माइनिंग जोन में पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरकने से हादसा हुआ.  पहाड़ के दरकने (लैंडस्लाइड) के कारण मलबे में करीब 12 वाहन दब गये हैं. घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों व आमलोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है.  हरियाणा पुलिस के कई लोग लापता है.  इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल

हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल घटनास्थल पर पहुंचे

लैंडस्लाइड होने की खबर मिलने के बाद हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल घटनास्थल पर पहुंचे. जेपी दलाल ने बताया है कि कुछ लोगों की जान गयी है, अब तक तीन लोग अस्पताल ले जाये गये हैं. 3-4 लोग और हो सकते हैं.  मंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गयी है. सीएम मनोहरलाल खट्टर ने भिवानी हादसे पर दुख जताया है.  सीएम ने कहा, भिवानी में दादम खनन क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन दुर्घटना से दुखी हूं.  मैं त्वरित बचाव अभियान और घायलों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.  इसे भी पढ़ें :  हरिद्वार">https://lagatar.in/more-than-100-intellectuals-concerned-about-the-hate-speech-against-minorities-in-haridwar-dharma-sansad-wrote-to-the-president-and-the-prime-minister/">हरिद्वार

धर्म संसद में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत से भरे भाषणों से चिंतित 100 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp