Garhwa: मझिआंव नगर पंचायत के चंद्री स्थित मां गायत्री शक्तिपीठ का द्वितीय वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान हेल्थ कैंप लगाया गया. जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे. शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक विनोद पाठक, जिला ट्रस्टी संजय सोनी, सांसद प्रतिनिधि शोभा जयसवाल सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.
एसडीओ ने कहा कि गायत्री परिवार की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा. यह आयोजन सराहनीय है. ऐसे आयोजन आगे भी हो तो जरूरतमंदों को लाभ मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि गायत्री महामंत्र के हवन-यज्ञ से पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है. उन्होंने श्री राम शर्मा आचार्य के बताए मार्गों पर चलने की अपील की. फिर एसडीओ ने मंदिर में पूजा अर्चना की.
शिविर में अलग-अलग स्टॉल में चार से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. मौके पर गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह, मारुति नंदन सोनी, राम जन्म सोनी, देव मुनि विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, रामविलास प्रसाद, अशोक चौरसिया, अशोक कमलापुरी, अशोक गुप्ता, राहुल कमलापुरी, वीरेंद्र सोनी, धर्मशिला देवी सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के ट्वीट पर बीसीसीआई भड़का, रोहित शर्मा को मोटा और खराब कप्तान कहा था
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3