alt="" width="648" height="1152" />
हेंदेबिली में डीडीसी विशाल सागर ने की कार्यक्रम की शुरुआत
ओरमांझी प्रखंड की ग्राम पंचायत हेंदेबिली में डीडीसी विशाल सागर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने सभी स्टॉल का भ्रमण कर प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जानकारी ली. डीडीसी ने योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी लूंगी, कंबल के साथ ही मनरेगा योजना व बाबासाहेब अंबेडकर आवास योजना के स्वीकृति पत्र का वितरण किया. कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन अनगड़ा की लुपुंग पंचायत, बुंडू की कांची पंचातय, बुढ़मू की गुरगाई पंचायत, कांके की काटमकुली पंचायत, खलारी की तुमांग पंचायत, मांडर के तिगोई अंबाटोली, नामकुम की महिलौंग पंचायत, ओरमांझी की हेंदेबिली पंचायत, रातू की गुडू पंचायत, सिल्ली पंचायत, तमाड़ की आराहागा पंचायत के साथ ही रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 3 और 4 में शिविर लगाये गये. इसे भी पढ़ें – हीमोफीलिया">https://lagatar.in/who-is-responsible-for-the-death-of-the-patient-in-the-absence-of-the-haemophilia-factor/">हीमोफीलियाफैक्टर के अभाव में मरीज की मौत का जिम्मेदार कौन ? [wpse_comments_template]

Leave a Comment