के बैनर तले 9 यूनियनों ने 15 मार्च और 16 मार्च तक बैंक हड़ताल का आह्वान किया था. यूनियन नेताओं ने दो दिन की इस हड़ताल में करीब 10 लाख बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के शामिल होने का दावा किया है. निजीकरण के विरोध में सोमवार की तरह मंगलवार को भी सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगी. इसे भी पढ़े :भर्ती">https://lagatar.in/17-army-officers-including-five-lieutenant-colonels-in-recruitment-scam-cbi-registers-case/38044/">भर्ती
घोटाला में पांच लेफ्टिनेंट कर्नल सहित सेना के 17 अफसर नपे, सीबीआई ने किया केस दर्ज
हड़ताल के कारण बैंकों के कामकाज हुए प्रभावित
सरकारी बैंकों को प्राइवेट क्षेत्र को सौंपने के सरकार के कदम के खिलाफ पब्लिक सेक्टर के बैंक दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. सरकारी बैंकों की हड़ताल के पहले दिन बैंकिंग कामकाज काफी प्रभावित हुआ. हड़ताल के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी निकासी, जमा, चेक समाशोधन और कारोबारी लेनदेन प्रभावित हुए. इसे भी पढ़े :पत्नी">https://lagatar.in/wife-of-boyfriend-of-cms-representative-was-killed-due-to-illicit-relationship-of-wife-arrest-of-wife-and-lover/38040/">पत्नीके अवैध संबंध के कारण हुई थी सीएम के प्रतिनिधि के भाई की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
2.01 करोड़ चेकों का नहीं हो सका क्लीयरेंस
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया था. बैंक यूनियनों ने कहा कि हड़ताल की वजह से तीन राष्ट्रीय ग्रिड चेन्नई, मुंबई और दिल्ली में 2.01 करोड़ चेकों का क्लीयरेंस नहीं हो सका. ऑल इंडिया बैंक एंपलाइज एसोसिएश्न (एआईबीईए) ने बयान में कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त के साथ 4, 9 और 10 मार्च को बैठक हुई थी. बैठक में हमने कहा था कि यदि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, तब हम हड़ताल के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे. लेकिन सरकार ने हमारी पेशकश स्वीकार नहीं की. इसे भी पढ़े :शेयर">https://lagatar.in/ravenous-returned-to-the-stock-market-sensex-strengthened-by-200-points-nifty-close-to-15-thousand/38039/">शेयरबाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 15 हजार के करीब
ग्राहक लेनदेन के लिए मोबाइल बैंकिंग का करें इस्तेमाल
बयान में कहा गया है कि सोमवार को शुरू की गयी हड़ताल सफल रही. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि वे लेनदेन के लिए डिजिटल या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि हड़ताल की वजह से उसकी शाखाओं में बैंकिंग कामकाज प्रभावित हुआ. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओसी) के महासचिव सौम्य दत्ता ने कहा कि सरकार की निजीकरण की नीतियों का अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. इसका असर राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी दिखेगा. इसे भी पढ़े :टीकाकरण">https://lagatar.in/awareness-campaign-will-be-launched-to-make-vaccination-campaign-successful-nitesh-chandravanshi/38023/">टीकाकरणअभियान को सफल बनाने के लिए चलाया जायेगा जागरूकता अभियान : नितेश चंद्रवंशी
हड़ताल में ये यूनियन हैं शामिल
राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयज एसोसिशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एंप्लॉयज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक एंप्लॉयज ज कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं. इसके अलावा इंडियन नेशनल बैंक एंप्लॉयज फेडरेशन (आईएनबीईएफ), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी), नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (एनओबीओ) भी इसमें शामिल हैं. इसे भी पढ़े :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-criminals-firing-terror-in-ambe-mining-outsourcing-companys-office/38033/">धनबाद: अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय में अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत
Leave a Comment