Search

भारत में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत, ओडिशा की 55 साल की महिला की गयी जान

LagatarDesk :  भारत में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. देश में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में पाये जा रहे है. इसी बीच भारत में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ओडिशा के बालांगीर में 55 साल की एक महिला की ओमिक्रॉन से मौत हो गयी. इससे पहले पिंपरी चिंचवड़ में नये वैरिएंट से एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

मौत के बाद पता चला कि महिला ओमिक्रॉन से थी संक्रमित

बलांगीर की मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी स्नेहलता साहू के अनुसार, महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थी. जिसके बाद 27 दिसंबर को उसकी मौत हो गयी थी. संक्रमित महिला के सैंपल को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था. जिसके बाद पांच जनवरी  को पता चला कि वो ओमीक्रोन से संक्रमित थी. जान गंवाने वाली महिला ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी.

पिंपरी चिंचवड़ में  ओमिक्रॉन से हुई थी पहली मौत

ओडिशा से  पहले  पिंपरी चिंचवड़ में नये वैरिएंट से  एक व्यक्ति की जान चली गयी थी. कुछ दिन पहले ही नाइजीरिया से लौटा था. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसे यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 28 दिसबंर को ही उसकी मौत हो गयी थी. एनआईवी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित था.

ओडिशा में ओमीक्रोन के 24 नये मरीज

स्नेहलता साहू ने कहा कि महिला के संपर्क में आये लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है. ओडिशा में ओमीक्रोन के 24 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है. वहीं भारत में ओमिक्रॉन के कुल  2,630 हो गये हैं. कोरोना का नया वैरिएंट 26 राज्यों में फैल चुका है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा  ओमिक्रॉन के 797 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दिल्ली दूसरे नंबर पर है. यहां नये वैरिएंट के 465 केस मिले हैं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp