Search

टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कल, रांची पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम

Ranchi: राजधानी रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम (Ranchi JSCA Stadium) में कल (शुक्रवार) को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच (Ind Vs NZ T-20) को लेकर आज दोनों टीम के खिलाड़ी रांची पहुंच गए. भारत और न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी रांची एयरपोर्ट से सीधे होटल रेडिशन ब्लू की ओर निकल गए. खिलाड़ी मैच खेलने कल स्टेडियम पहुंचेंगे. पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया पूरे जोश के साथ दूसरा मैच जीतकर श्रृंखला को अपने नाम करने मैदान में उतरेगी.

स्टेडियम में 20 के बदले 40 हजार दर्शक देख पाएंगे मैच

पूर्व में राज्य सरकार ने स्टेडियम की क्षमता से आधे दर्शकों को ही मैच देखने की इजाजत दी थी. ऐसे में 18 से 20 हजार दर्शक ही मैच का लुत्फ उठा सकते थे. अब राज्य सरकार की सहमति मिलने से करीब 40 हजार दर्शक इस मैच का मजा ले सकेंगे. इसे भी पढ़ें-    क्या">https://lagatar.in/has-modi-governments-ambitious-plan-to-run-a-private-train-collapsed/">क्या

ध्वस्त हो गयी है मोदी सरकार की प्राइवेट ट्रेन चलाने की महत्वकांक्षी योजना       

कैसा रहेगा मौसम

रांची में पिछले दिनों हुई बारिश को देखते हुए जेएससीए सतर्क है. बारिश से बचाने के लिए सभी पिच को कवर दिया गया है. रांची मौसम विभाग की मानें तो 18 और 19 नवंबर को राजधानी में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. ऐसे में रांची के क्रिकेट फैंस थोड़े मायूस नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें-  देश">https://lagatar.in/pm-modi-called-the-countrys-banking-system-strong-said-our-government-has-recovered-5-lakh-crores/">देश

के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp