स्टेडियम में 20 के बदले 40 हजार दर्शक देख पाएंगे मैच
पूर्व में राज्य सरकार ने स्टेडियम की क्षमता से आधे दर्शकों को ही मैच देखने की इजाजत दी थी. ऐसे में 18 से 20 हजार दर्शक ही मैच का लुत्फ उठा सकते थे. अब राज्य सरकार की सहमति मिलने से करीब 40 हजार दर्शक इस मैच का मजा ले सकेंगे. इसे भी पढ़ें- क्या">https://lagatar.in/has-modi-governments-ambitious-plan-to-run-a-private-train-collapsed/">क्याध्वस्त हो गयी है मोदी सरकार की प्राइवेट ट्रेन चलाने की महत्वकांक्षी योजना
कैसा रहेगा मौसम
रांची में पिछले दिनों हुई बारिश को देखते हुए जेएससीए सतर्क है. बारिश से बचाने के लिए सभी पिच को कवर दिया गया है. रांची मौसम विभाग की मानें तो 18 और 19 नवंबर को राजधानी में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. ऐसे में रांची के क्रिकेट फैंस थोड़े मायूस नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें- देश">https://lagatar.in/pm-modi-called-the-countrys-banking-system-strong-said-our-government-has-recovered-5-lakh-crores/">देशके बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने मजबूत करार दिया, कहा, हमारी सरकार ने 5 लाख करोड़ की रिकवरी की [wpse_comments_template]
Leave a Comment