Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के यूजी सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों का सेकेंड मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी किया गया. दोपहर 2 बजे मेरिट लिस्ट जारी किया गया. विद्यार्थी अपना नाम विश्वविद्यालय के वेबसाइट व चांसलर पोर्टल पर देख सकते हैं. प्रथम मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों का नामांकन बंद कर दिया गया है. हालांकि मंगलवार शाम 5 बजे से ही नामांकन प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है. अब तक प्रथम मेरिट लिस्ट के तहत यूजी सेमेस्टर वन में 12270 विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है. इसमें सभी अंगीभूत कॉलेज शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : केयू">https://lagatar.in/ku-in-lbsm-college-the-non-teaching-staff-will-be-reinstated-on-22-vacant-posts-in-class-iii-and-16-in-class-iv/">केयू
: एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास ने कहा कि प्रथम मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों का नामांकन नहीं होगा. अब सेकेंड मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा. सभी कॉलेजों को निर्धारित समय पर नामांकन प्रक्रिया पूरा करने का आदेश दिया गया है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद बुधवार को सेकेंड मेरिट लिस्ट के तहत एक भी विद्यार्थी का नामांकन नहीं हो पाया, लेकिन गुरुवार से सभी विद्यार्थियों का नामांकन निर्धारित समय पर लिया जाएगा. [wpse_comments_template]
केयू में सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी, प्रथम लिस्ट से अब तक 12270 विद्यार्थियों ने कराया नामांकन

Leave a Comment