: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 8 यात्रियों की मौत, कई लोग घायल)
सुबह 3.30 बजे से ही मंदिर में पूजा करने पहुंच रहे श्रद्धालु
पहाड़ी मंदिर का पट सुबह 3:30 बजे खुल गया है. श्रद्धालु दूर-दूर से पहाड़ी मंदिर में पूजा और जलाभिषेक करने जा रहे हैं. भक्त रविवार देर रात से ही लाइन में लगे हैं. दूसरी सोमवारी को लेकर पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पहाड़ी मंदिर के आस पास तीन जगहों पर बैरिकेटिंग किया गया है. मंदिर परिसर में भारी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी महिला पुलिस भी तैनात हैं. मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. जिससे लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-hiva-police-caught-carrying-illegal-sand-from-sapda-at-night/">आदित्यपुर: सपड़ा से रात में हो अवैध बालू ले जा रहा हाइवा पुलिस ने पकड़ा
मंदिर परिसर में मेडिकल टीम भी तैनात
मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. भीड़ के कारण कई बार उनकी तबीयत बिगड़ जाती है. इसको लेकर मंदिर कार्यालय में मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा पहाड़ी मंदिर के नीचे सदर अस्पताल एंबुलेंस तैनात है. मेडिकल टीम द्वारा श्रद्धालु को निशुल्क मास्क भी दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandils-pagoda-the-mysterious-chaturmukhi-shiva-temple-of-ichagarh-where-even-the-british-could-not-lift-the-shivling/">चांडिलके शिवालय : ईचागढ़ का रहस्यमयी चतुर्मुखी शिव मंदिर जहां का शिवलिंग अंग्रेज भी नहीं उठा पाए
लोटा, पानी और अन्य चीजों की भी व्यवस्था
प्रबंधन की तरफ से मंदिर में जलाभिषेक के लिए लोटा, शीतल पेयजल समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की भी व्यवस्था की गयी है. पहाड़ी मंदिर के सदस्यों द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. यह नंबर 7282000000 और 9431388889 है. इसे भी पढ़ें : शर्मसार:">https://lagatar.in/shame-minor-raped-for-3-months-in-bokaro-pleaded-with-police-to-save-life/">शर्मसार:बोकारो में 3 माह तक नाबालिग से दुष्कर्म, जान बचाकर पुलिस से लगायी गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment