Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने माध्यमिक आचार्य के 1373 रिक्त पदों पर बहाली के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 आयोजित करने का निर्णय लिया है. योग्य उम्मीदवार 18 जून 2025 से 17 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की प्रक्रिया और तिथि
- आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2025 (मध्यरात्रि तक)
- परीक्षा शुल्क भुगतान और फोटो/हस्ताक्षर अपलोड की अंतिम तिथि: 19 जुलाई 2025
- आवेदन का प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025
- त्रुटि सुधार के लिए लिंक: 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक
आवश्यक योग्यता और दस्तावेज
- शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- रिक्त पदों की संख्या, श्रेणीवार विवरण और अन्य निर्देश आयोग की वेबसाइट पर दी गई अधिसूचना में देखे जा सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
1. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
3. परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और आवेदन का प्रिंटआउट लें.
Leave a Comment