Medininagar (Palamu): झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ पलामू इकाई की रविवार को मेदिनीनगर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव सतीश कुमार दुबे ने की. बैठक में संघ ने सर्वसम्मति से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के द्वारा जारी अधिसूचना का विरोध किया. इसे भी पढ़ें- रविवार">https://lagatar.in/joint-kisan-morcha-meeting-will-be-held-on-singhu-border-on-sunday-many-issues-will-be-discussed/">रविवार
को होगी सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, कई मुद्दों पर होगा विचार विमर्श बैठक में एक स्वर में शिक्षकों ने कहा कि यह निराधार एवं व्यवहारिकता से परे अधिसूचना है. यदि सरकार एवं विभाग जल्द इस अधिसूचना को वापस नहीं लिया तो झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा. जिला सचिव ने कहा कि संघ की मांग है कि छह घंटा शिक्षण कार्य करने के बाद शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा. बैठक में नरेश प्रसाद सिंह, श्वेता सुमन और रमेश कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/mla-ramesh-singh-munda-murder-case-after-prashant-bose-the-investigating-agency-is-looking-for-two-other-most-wanted/">विधायक
रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड : प्रशांत बोस के बाद दो अन्य मोस्टवांटेड की तलाश कर रही जांच एजेंसी [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर में माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक, अधिसूचना का किया विरोध

Leave a Comment