Search

कैबिनेट के फैसले से भड़का सचिवालय सेवा संघ, बुधवार को बुलाई बैठक

Ranchi :  झारखंड कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में लिए गए फैसले पर सचिवालय सेवा संघ ने आपत्ति जताई है. संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद ने कहा कि  सरकार द्वारा मंत्रिपरिषद में सचिवालयकर्मियों के वेतन में कटौती व 15 वर्षों से फिटमेंट टेबल की राशि की वसूली के विरोध में बुधवार को संघ की आपात बैठक बुलाई गई है. बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी. झारखंड सचिवालय सेवा संघ सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध एवं घोर भर्त्सना करता है. संघ ने मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है. यह भी पढ़ें : JSSC">https://lagatar.in/state-government-should-immediately-hand-over-the-investigation-of-jssc-cgl-exam-to-cbi-babulal-marandi/">JSSC

CGL परीक्षा की जांच अविलंब CBI को सौंपे राज्य सरकारः बाबूलाल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp