: धुर्वा में महिला से डेढ़ लाख की लूट, बेटी के एडमिशन के लिए बैंक से निकाले थे पैसे
सड़क पर सभी आवश्यक संकेतक और साइनेज लगाये जायें
प्रधान सचिव ने कहा कि यातायात संचालन एवं वाहन चालकों की सुविधा के लिए सड़क पर सभी आवश्यक संकेतक और साइनेज लगाये जायें. जिससे दुर्घटना की संभावना नहीं रहे. इसके अलावा सड़कों पर जेब्रा निशान व अन्य सभी जरूरी मार्किंग करायी जाये. रोड स्टैंड ( कैट आईज )से संबंधित कार्य जल्द से जल्द करायें जायें. साथ ही जहां भी डिवाइडर पर पेंटिंग की जरूरत हो उसे अवश्य करायें. श्री कुमार ने निर्देश दिया कि अगर किसी सड़क पर अधिक लंबाई तक मरम्मत की जरूरत हो तो उसके लिए विभाग के पास प्रस्ताव भेजा जाये. विभाग राशि उपलब्ध करायेगा.योजनाओं के लिए आवंटित राशि का हरहाल में उपयोग किया जाये
श्री कुमार ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि योजनाओं के लिए आवंटित राशि का हरहाल में उपयोग किया जाये. राशि किसी भी हालत में लैप्स नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभाग में चल रही जो भी योजनाएं अधूरी हैं या पूरा होने के करीब हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाये. साथ ही सड़क निर्माण से संबंधित भूमि अधिग्रहण के मामलों का निष्पादन जल्द करा का कार्य आरंभ किया जाये. इसके अलावा पथों के निर्माण के लिए वांछित वन भूमि अपयोजन के मामलों का निपटारा भी किया जाये. प्रधान सचिव ने रांची सड़कों पर विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया. राजधानी की सड़कें हर हाल में सुदृढ होनी चाहिए. बैठक में सभी पथ प्रमंडलों एवं राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंताए सभी अंचलों के अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख श्री संजय कुजूर ए विशेष सचिव शशांक सिन्हाए मुख्य अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ श्री अभिनेंद्र कुमार और मुख्य अभियंता यातायात श्री मनोहर कुमार और प्रधान सचिव के ओएसडी विजय कुमार उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-can-dream-but-will-not-be-able-to-become-cm-lalan-singh/">तेजस्वीसपना देख सकते हैं, सीएम नहीं बन पाएंगेः ललन सिंह
Leave a Comment