Search

झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस 38वें राष्ट्रीय खेलों की कंट्रोल कमेटी के सदस्य नियुक्त

Ranchi: झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस को 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल संचालन के लिए कंट्रोल कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है. इसको लेकर समन्वयक झारखंड वॉलीबॉल संघ के डॉ निशिकान्त पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी उत्कृष्ट संगठनात्मक क्षमताओं और वॉलीबॉल के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके मनोनयन पर शेखर बोस ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे इस प्रतिष्ठित जिम्मेदारी के लिए चुना गया. मैं इस खेल के प्रति अपने समर्पण को जारी रखते हुए राष्ट्रीय खेलों में वॉलीबॉल को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. झारखंड वॉलीबॉल संघ ने सचिव शेखर बोस की इस उपलब्धी पर गर्व व्यक्त करते हुए संघ के चेयरमैन सुबोध कांत सहाय, अध्यक्ष आरके आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष, सुनील सहाय, वरीय उपाध्यक्ष किरण थाम्पकिंसन, प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष सहित झारखंड वॉलीबॉल संघ के सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें – मोकामा">https://lagatar.in/gang-war-in-mokama-heavy-firing-between-anant-singhs-supporters-and-sonu-monu-gang/">मोकामा

में गैंगवार : अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गिरोह के बीच जमकर फायरिंग, बाल बाल बचे पूर्व विधायक
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp