Ranchi : झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं छह फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जायेंगी. मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली में पूर्वाह्न 09:45 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक संचालित होगी. जबकि इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक चलेगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर गढ़वा अनुमंडल में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. गढ़वा अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीओ) ने शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू कर दी है. निर्धारित परीक्षा तिथियों के दिन परीक्षा केंद्रों के आसपास सुबह 08.45 से लेकर शाम 05.45 बजे तक भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के प्रावधानों के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
[wpse_comments_template]