Jamshedpur: विधायक सरयू राय ने खुद पर लगी धाराओं पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ डोरंडा थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में जो धाराएं लगायी गयी हैं, उनका ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 5 से कोई संबंध नहीं है. ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट की धारा 5 के दायरे में कौन-कौन सी चीजें आती हैं और उनके खिलाफ जो मामला दर्ज कराया गया है, उन दोनों का डॉक्यूमेंट सरयू राय ने पेश किया. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में आईपीसी की जिन धाराओं का उल्लेख किया गया है, वे धाराएं इस संदर्भ में सुसंगत नहीं हैं. Official Secrets Act 1923 की धारा 5 के साथ तो इसका कोई संबंध ही नहीं है.
प्राथमिकी दर्ज कराने वाले ने विषय के गुण दोष पर विचार नहीं किया
सरयू राय ने कहा है कि जिस व्यक्ति के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनका नाम भी अनियमित रूप से कोविड प्रोत्साहन राशि पाने के पात्रों की सूची में शामिल है. जिन्होंने इन्हें प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है, उनका नाम भी इस सूची में शामिल है. प्राथमिकी दर्ज करनेवाले ने विषय के गुण दोष पर विचार नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें- विधायक सरयू राय के खिलाफ डोरंडा थाना में स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने दर्ज कराया मामला
चाहें तो सीधी कानूनी कार्रवाई कर मुझे भेज सकते हैं जेल
सरयू राय ने कहा कि वह शुक्रवार को दोपहर बाद जमशेदपुर से रांची पहुंचेंगे. वे प्राथमिकी दर्ज करने और करानेवालों के लिए उपलब्ध रहेंगे. वे चाहें तो मेरा स्टेटमेंट ले सकते हैं या मुझ पर सीधी कानूनी कारवाई कर जेल भेज सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- शीशे के घर में रहने वाले ही एक- दूसरे के घरों में मार रहे पत्थर- सरयू राय