Search

चाईबासा: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के डंप को किया ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद

Chaibasa: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस को सफलता मिली है. इसी दौरान जिले के एसपी आशुतोष शेखर को मंगलवार को सूचना मिली कि नक्सलियों के द्वारा टोन्टो थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद छुपाकर रखा गया है. जिसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सरजामबुरू, तुम्बाहाका, पूर्ति टोला और जीम्कीइकीर के आस-पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. इस दौरान सरजामबुरू और तुम्बाहाका के समीप जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में दो नक्सल डम्प को सुरक्षाबलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही उक्त नक्सली डम्प से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. ये हथियार हुए बरामद - एम 16 राइफल (5.56 एमएम) -01 - 303 बोल्ट एक्शन राइफल-05 - 315 बोर राइफल-03 - फैक्ट्ररी मेड एयर गन-01 - एम16 राइफल का मैगजीन-02 - बोल्ट एक्शन राइफल मैगजीन-05 - 315 बोर राइफल मैगजीन-03 - 5.56 एमएम का कारतूस-21 - 7.62 एमएम का कारतूस-17 - 315 बोर राइफल का कारतूस-267 - 303. बोल्ट एक्शन राइफल का कारतूस-227

कई बड़े नक्सली हैं सक्रिय

नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसको लेकर सुरक्षाबलों के द्वारा अभियान संचालित किया जा रहा है. वर्ष 2022 से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – 1984">https://lagatar.in/1984-anti-sikh-riots-former-congress-mp-sajjan-kumar-sentenced-to-life-imprisonment-police-had-sought-death-sentence/">1984

का सिख विरोधी दंगा : कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा, पुलिस ने मांगी थी फांसी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp