Search

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम में तीन आतंकियों को मार गिराया, पुलवामा में 30 किलो IED बरामद

NewDelhi : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में आज सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार मारे गये आतकी लतीफ राथर समेत अन्य आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी थे. वे राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल रहे थे. एडीजीपी के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई. खबर है कि उधर पुलवामा में सुरक्षा बलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा IED बरामद किये हैं. पुलिस इसे दोनों घटनाओं से जोड़कर देख रही है. जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस और सुरक्षा बलों के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास 25 से 30 किलोग्राम का IED बरामद किये गये, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें : जस्टिस">https://lagatar.in/justice-uu-lalit-will-be-the-new-chief-justice-of-india/">जस्टिस

यूयू ललित होंगे नये चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया

इस साल अब तक 139 आतंकी मार गिराये गये

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑलआउट के तहत इस साल अब तक 139 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इनमें 32 से ज्यादा विदेशी हैं. जुलाई के आखिरी सप्ताह में 6 आतंकी मारे गये थे.. इनमें दो जैश-ए-मोहम्मद और चार लश्कर के आतंकी थे. इसे भी पढ़ें : किताब">https://lagatar.in/revealed-in-the-book-china-kidnapped-an-indian-doctor-in-galvan-valley-got-its-soldiers-treated-then-killed/">किताब

में खुलासा, चीन ने गलवान घाटी में भारतीय डॉक्टर को अगवा कर अपने सैनिकों का इलाज करवाया, फिर हत्या कर दी

यूपी में AIMIM का सदस्य और ISIS का आतंकी धर दबोचा गया

कल मंगलवार को ATS ने आजमगढ़ से ISIS आतंकी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आतंकी स्वतंत्रता दिवस के पहले धमाके की साजिश रच रहा था. खबर है कि सबाउद्दीन आजमी नाम का यह आतंकी ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था. ATS ने उससे IED बनाने का सामान भी बरामद किया है गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए ATS हेड ऑफिस लाया गया है. उसका मोबाइल डेटा भी खंगाला गया. इसमें उसके टेलीग्राम चैनल AL-SAQR MEDIA से जुड़े हुए होने के सबूत मिले हैं. यह ग्रुप जेहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाया गया है. सबाउद्दीन आजमी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का सदस्य है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp