Search

सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के नौगाम में तीन आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी

Jammu/Kashmir : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर(नौगाम) में सुरक्षाबलों द्वारा तीन आतंकियों को मार गिराये जाने की खबर है. इस बात की पुष्टि आईजी कश्मीर विजय कुमार ने की है. बताया कि ये आतंकी सरपंच समीर डार की हत्या में भी शामिल थे. आइजी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा फायरिंग शुरू करने के बाद भी उन्हें आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका दिया गया परंतु वे हथियार डालने को तैयार नहीं हुए, वे लगातार गोलीबारी करते रहे और सुरक्षाबलों की जवाबी  कार्रवाई में तीनों आतंकी ढेर कर दिये गये. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/today-the-meeting-of-the-leaders-of-the-g23-group-at-kapil-sibals-house-was-said-gandhi-family-should-leave-the-leadership/">आज

कपिल सिब्बल के घर G23 समूह के नेताओं की बैठक, कहा था, गांधी परिवार नेतृत्व छोड़ दे

आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी

बताया जा रहा है कि सुरक्षबलों को नौगाम के एक घर में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी. बता दें कि दो दिन पहले ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ओवैस राजा को ढेर कर दिया था. मुठभेड़ स्थल से एक एके-56 राइफल, 3 एके मैगजीन और 80 एके राउंड के अलावा आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है. जान लें कि जम्मू-कश्मीर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवादियों के खात्मे के लिए संयुक्त अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत अबतक 200 से ज्यादा खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-16-february-2022-2/">सुबह

की न्यूज डायरी।।16 MAR।।12 से ऊपर के बच्चों को कोविड वैक्सीन।।करारी हार के बाद सोनिया का एक्शन।।अब SC पहुंचा हिजाब विवाद।।नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन।।समेत कई खबरें और वीडियो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp