Search

ताजमहल की सुरक्षा अब और मजबूत, एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात

Uttar Pradesh :   विश्व धरोहर स्थल ताजमहल की सुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने स्मारक के आसपास एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिया है. यह कदम पर्यटकों और ऐतिहासिक स्मारक की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है.

 

सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने जानकारी दी कि एंटी-ड्रोन सिस्टम ताजमहल परिसर में लगाया गया है, जो प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले किसी भी ड्रोन को ट्रैक कर निष्क्रिय करने में सक्षम है.

 

उन्होंने कहा कि इस सिस्टम की मदद से ताजमहल के चारों ओर 500 मीटर की परिधि में निगरानी रखी जायेगी. अगर इस क्षेत्र में कोई भी अनधिकृत ड्रोन पाये जाते हैं तो उसे तुरंत निष्क्रिय कर दिया जाएगा.

 

बता दें कि ताजमहल को पहले से ही नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है, लेकिन हाल के वर्षों में ड्रोन के अनधिकृत उपयोग की घटनाएं बढ़ने के कारण यह अतिरिक्त सुरक्षा उपाय आवश्यक हो गया था.

 

प्रशासन का कहना है कि यह कदम न केवल सुरक्षा के लिहाज से अहम है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp