Search

केबुल कंपनी में चोरी करने घुसे 3 युवकों पर सुरक्षाकर्मी ने चलाई गोली, एक के दोनों पैर में लगी गोली

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/CEBUL-CO-CHORI-1-169x300.jpg"

alt="" width="169" height="300" /> Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित केबुल कंपनी में चोरी करने घुसे तीन युवकों पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गोली चला दी. भालूबासा में रहने वाले पिंटू मुखी नामक युवक के दोनों पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. अन्वय दो युवकों को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया. दोनों को गोलमुरी थाना के हवाले कर दिया गया. घायल युवक ने बताया केबल कंपनी के भीतर दो युवक गांजा पी रहे थे. वह भी वहां गांजा पीने गया. उसे नहीं पता था कि दोनों युवक वहां चोरी करने घुसे हैं. सुरक्षाकर्मियों ने तीनों को देख लिया और उन्हें खदेड़ने लगे इसी बीच राजेश नामक एक सुरक्षा गार्ड ने गोली चला दी. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली
गोली उसके दोनों पैर में लगी. गोली लगने के बाद सुरक्षाकर्मी उसे कंपनी के भीतर ले गए. थाना प्रभारी अरविंद कुमार के अनुसार कंपनी के भीतर सभी युवक चोरी करने घुसे थे. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें खदेड़ा तो युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. हवाई फायरिंग करने के दौरान एक युवक के दोनों पैर में गोली लग गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दो अन्य युवकों से थाना में पूछताछ की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp