Sudhir Yadav
Medininagar: जिले के मनातू प्रखंड कार्यालय के कृषि तकनीकी सूचना केंद्र के द्वारा पंचायत चक, रंगिया, पदमा, मझौली, नौडीहा, बंसी गांव के किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. टीआरएफ एवं फसल विस्तार योजना के तहत सहायक तकनीकी प्रबंधक गौतम कुमार एवं जनप्रतिनिधि ने चना, मसूर, गेहूं, मक्का व सरसों बीच का वितरण किया. साथ में INM/IPM जिप्सम का वितरण किया. उन्होंने सरकारी बीज का प्रयोग खेती के लिए वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करने की बात कही. इससे किसने की आई बढ़ेगी और खेती में नई तकनीक का उपयोग हो सकेगा. उन्होंने कहा कि अगर आधुनिक तकनीक से खेती की जाएगी तो फसल का उत्पादन दोगुना होगा और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, हम चाहते हैं कि हाउस चले, पर अडानी मुद्दे को नहीं छोडेंगे…
Leave a Reply