Search

बंगाल में निश्चित हार देखकर जेएमएम ने डाल दिया हथियार : बीजेपी

Ranchi:  जेएमएम ने पश्चिम बंगाल चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. इसपर बीजेपी ने कहा है कि अपनी निश्चित हार देखकर जेएमएम">https://lagatar.in/criminals-looted-2-lakh-70-thousand-rupees-from-csp-operator-search-continues/36683/">जेएमएम

बंगाल से मैदान छोड़कर भाग गया है. बीजेपी">https://lagatar.in/danger-bells-corona-infection-will-catch-vigor-in-jharkhand-carelessness-does-not-get-any-heavier/36784/">बीजेपी

के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बिहार की तरह पश्चिम बंगाल में भी जेएमएम का खाता नहीं खुलने वाला था. यह यह बात उसे शीर्ष नेतृत्व को अच्छी तरह पता था, इसलिए जेएमएम ने पश्चिम बंगाल में हथियार डाल दिया. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/bjp-angry-over-misbehavior-with-its-female-leader-in-congress-office/36783/">कांग्रेस

दफ्तर में महिला नेता का मुंह ‘बंद’ करने की कोशिश, बीजेपी ने आलोक दुबे के खिलाफ खोला मोर्चा

क्या हुआ बड़े-बड़े दावों का : शाहदेव

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बड़े-बड़े दावे कर जेएमएम ने बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. अपने नेताओं को भी बंगाल भेजा था, लेकिन उन्हें बंगाल की हवा के रुख से पता चल गया कि इस बार बीजेपी के सामने किसी दल की नहीं चलने वाली. इसलिए वे मैदान छोड़कर भाग गये.

ममता बनर्जी की नसीहत सही साबित कर दी

प्रतुल ने कहा इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नसीहत देते हुए कहा था कि उनसे झारखंड नहीं संभल रहा और वह बंगाल चुनाव लड़ने आ गए. अब चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बात को स्वीकार लिया कि झारखंड उनसे संभल नहीं रहा. उन्होंने कहा कि जेएमएम के शीर्ष नेतृत्व ने घोषणा की थी कि बंगाल की 40 सीटों में वह मजबूत स्थिति में है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने के बाद उन्हें पता चल गया कि उनका राजनीतिक वजूद है ही नहीं. अब अपनी सुनिश्चित हार को छुपाने के लिए झामुमो ने मैदान ही छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : 13">https://lagatar.in/no-car-day-will-start-in-the-capital-from-march-13-the-city-commissioner-said-celebrate-saturday-as-low-horned-day/36790/">13

मार्च से राजधानी में शुरू होगा ‘नो कार डे‘, नगर आयुक्त ने कहा- शनिवार को ‘कम हॉर्न वाले दिवस‘ के रूप में मनाएं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp