Ranchi : रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने शुक्रवार को अस्पताल का निरीण किया. अस्पताल में जहां-फैली गंदगी देख वह भ़ड़क गए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्हें अस्पताल को साफ-सुथरा रखने की हिदायत भी दी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि गेट नंबर-1 और ऑडिटोरियम के पास काफी गंदगी फैली हुई है. उन्होंने तुरंत सफाई करने का निर्देश दिया. देखा कि बिजली के कुछ तार लटक रहे हैं, जो खतरनाक हो सकते हैं. उसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया. सैंपल कलेक्शन सेंटर और मेडिसिन ओपीडी के पास नए लगे के पानी के कूलर ठीक से काम नहीं कर रहे थे. डायरेक्टर ने कहा कि इन्हें जल्दी ठीक कराएं और पुराने खराब कूलर हटा दें. ओपीडी कॉम्प्लेक्स में बन रही लैब का काम बंद था और वहां गंदगी थी. उन्होंने सफाई करवाकर काम दोबारा शुरू करने को कहा. बच्चों के ओपीडी में मेडिकल कचरा ठीक से अलग नहीं किया गया था और टीकाकरण केंद्र के पास भी कचरा फैला था. डायरेक्टर ने कहा कि हर जगह कचरे को सही तरीके से अलग करें. रेजिस्टेशन काउंटर पर भीड़ बहुत ज्यादा थी, जिससे मरीजों को दिक्कत हो रही थी. डायरेक्टर ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंटरों के साफ-साफ बोर्ड लगाएं ताकि मरीजों को समझ में आए कहां जाना है. यह भी पढ़ें : पलामू:">https://lagatar.in/palamu-dead-body-of-female-engineer-found-hanging-5-days-after-marriage/">पलामू:
शादी के 5 दिन बाद फंदे से लटका मिला महिला इंजीनियर का शव
रिम्स में गंदगी देख भड़के निदेशक, अफसरों को लगाई फटकार

Leave a Comment