Search

दिखा चांद, ईद-उल-फितर 3 मई को, मोदी और राहुल ने ट्वीट कर दी बधाई

New Delhi : झारखंड समेत देश भर में सोमवार को ईद का चांद दिखा. ईद-उल-फितर का त्योहार मंगलवार तीन मई को मनाया जाएगा. सोमवार को रमजान के पवित्र महीने का आखिरी दिन रहा. देश के सभी नेता देशवासियों को ईद की बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है. दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि ईद का त्योहार मंगलवार तीन मई को मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को 30वां रोज़ा होगा और शव्वाल (इस्लामी कैलेंडर के 10वें महीने) की पहली तारीख मंगलवार को होगी. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी कहा, “ईद तीन मई मंगलवार के दिन होगी.”

ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा. मैं सभी देशवासियों को अच्छे स्वास्थ्य और संपन्नता की प्रार्थना करता हूं. वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी  ने कहा कि ईद मुबारक! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे, और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे. विदेश मंत्री डॉ एस.जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को ईद की बधाई, मैं प्रार्थना करता हूं कि यह त्योहार देशवासियों में करुणा और मानवता की भावना को आगे बढ़ाए. इसके साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है. इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-the-feat-of-jrhms-tender-for-rt-pcr-investigation-was-taken-out-without-tender-committee-approval/">रांची:

JRHMS का कारनामा, बिना अप्रूवल निकाला RT-PCR जांच का टेंडर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp