Search

Sherni का ट्रेलर देख कई फॉरेस्ट ऑफिसर Vidya Balan के हुए मुरीद, ट्वीट कर की तारीफ

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस Vidya Balan की फिल्म Sherni">https://www.youtube.com/watch?v=NRjEWRNubsQ">Sherni

का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. ट्रेलर के रिलीज होते ही फैंस इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फिल्म में Vidya Balan ने एक होनहार और इमानदार फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं. ऐसे में कई फॉरेस्ट अधिकारियों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ऑफिसर की तारीफ के बाद फिल्म मेकर भी काफी उत्साहित है.

कई फॉरेस्ट ऑफिसर के दिलों में Sherni ने बनायी जगह

Sherni का ट्रेलर बहुत ही खास है. इसमें Vidya Balan ने काफी अच्छा रोल किया है. फिल्म मेकर्स ने बताया है कि यह एक काल्पनिक कहानी है. कुछ रियल फॉरेस्ट ऑफिसर के दिलों में Vidya Balan ने अपनी जगह बना ली है. सभी ने ट्वीट करके फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है.

मानव और पशु के संघर्ष को करीब से समझ सकेंगे लोग

सभी अधिकारियों ने ट्रेलर की काफी प्रशंसा की है. उन्होंने फिल्म को आशाजनक और निष्पक्ष बताया है. उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के जरिये मानव और पशु के संघर्ष और संतुलन के बारे में लोग और करीब से जान पायेंगे. इस विषय पर रौशनी डालने के लिए फिल्म मेकर्स की तारीफ की.

18 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म का निर्देशन अमित मसुर्कर ने किया है. अमित मसुर्कर इससे पहले पहले न्यूटन फिल्म बना चुके हैं.  इस फिल्म में Vidya Balan  के साथ शरत सक्सेना, मुकुल चड्डा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी जैसे कई एक्टर नजर आयेंगे.  Vidya Balan की यह फिल्म 18 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp