Ramgarh: बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर शनिवार को तिरंगा रोहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रेलवे ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिला कंडक्टेड जंक्शन के रूप में चयनित बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर 100 फीट हाइमास्ट टावर पर 30 बाई 20 फीट का तिरंगा फहराया गया. इस अवसर पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सहित कई लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. झंडा रोहन के बाद सांसद जयंत सिन्हा ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. लाखों रुपए की लागत से बने टावर में लहराता तिरंगा यहां के यात्रियों सहित राहगीरों को सुखद आनंद के साथ गौरवान्वित करेगा. इस अवसर पर जयंत सिन्हा ने कहा कि तिरंगे को देख या राष्ट्रीय गीत को सुन कर देशभक्ति और ऊर्जा का जागरण होता है. इससे पहले हजारीबाग टाउन, कोडरमा और धनबाद स्टेशन पर झंडोत्तोलन हो चुका है. बरकाकाना के बाद डाल्टनगंज और गढ़वा स्टेशन पर भी झंडोत्तोलन किया जाना है. इसकी तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें- पूर्वांचल">https://lagatar.in/three-fighter-jets-arrived-for-touch-and-go-on-purvanchal-expressway-prime-minister-modi-will-gift-to-the-people-of-up-on-november-16/">पूर्वांचल
एक्सप्रेस वे पर टच एंड गो के लिए पहुंचे तीन फाइटर जेट, प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर को यूपी की जनता को देंगे उपहार राज्य के लोगों के लिए गौरव की बात है
बता दें कि देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में बरकाकाना स्टेशन का चयन किया गया है. यह राज्य के लोगों के लिए गौरव की बात है. यहां पर उच्च कोटि की व्यवस्था और तकनीक से लैस सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी. समारोह के बाद विभाग सहित क्षेत्र के लोगों में एक अलग सा उत्साह देखा गया. समारोह में सांसद जयंत सिन्हा और अंबा प्रसाद के अलावा बरकाकाना एडीआरएम एससी चौधरी और धनबाद डीसीएम अखिलेश पांडेय सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-direct-collision-between-fellow-bus-and-tractor-in-four-turns-bus-driver-and-a-passenger-serious/">चक्रधरपुर
: टोकलो चार मोड़ में साथी बस और ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत, बस चालक व एक यात्री गंभीर [wpse_comments_template]
Leave a Comment