Search

सुनीता खाखा से मिली सीमा पात्रा की बेटी, कहा- ‘हमारा घर टूटने से बचा लो’

Ranchi: रिम्स में भर्ती सुनीता खाखा से मिलने आरोपी सीमा पात्रा की बेटी वल्सला पहुंची थी. सुनीता खाखा ने एक वीडियो में बताया कि वत्सला ने उनसे कॉटेज में आकर मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान वत्सला ने सुनीता से कहा कि वो उनका घर टूटने से बचा ले. जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि रिम्स में पीड़िता से मिलने आरोपी के घर वाले पहुंच रहे हैं. इसके अलावा पहुंचकर बयान भी बदलने को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया जा रहा है. इसे पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-bill-is-not-being-received-on-liquor-off-load-from-excise-department-shops-bar-and-restaurant-association-held-a-meeting/">रांची:

उत्पाद विभाग की दुकानों से शराब उठाव पर बिल नहीं मिल रहा, बार एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने की बैठक

बिना वेरिफिकेशन के मिलने की अनुमति नहीं

बता दें कि रिम्स में सुनीता खाखा से बिना वेरिफिकेशन के मिलने की अनुमति नहीं है. दो जवानों को सुरक्षा पर लगाया गया है. सुनीता खाखा ने बीजेपी की पूर्व नेता सीमा पात्रा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. प्रताड़ना के कारण सुनीता चल पाने तक में असमर्थ हो गई थी. रिम्स में लगातार विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य की स्थिति को ठीक रखने के लिए सुनीता को दो हजार कैलॉरी का डाइट प्लान दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-विश्व">https://lagatar.in/cme-organized-in-cip-on-the-occasion-of-world-sexual-health-day-awareness-of-sexual-health/">विश्व

यौन स्वास्थ्य दिवस के मौके CIP में CME का आयोजन, यौन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp