Keredari : केरेडारी के कोले पुरंपनिया जंगल में स्टॉक कर रखे गए लगभग 50 टन कोयले को पुलिस ने जब्त कर लिया है. केरेडारी थाना प्रभारी साधन चंद्र गोराई ने बताया कि कोल माफियाओं की ओर से अवैध कोयला की तस्करी करने की सूचना मिल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुरंपनिया जंगल में छापेमारी की गई. वहां से कोयले को जब्त कर थाना लाया गया. इसमें छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इससे कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
धड़ल्ले से चल रहा अवैध कोयले का कारोबार, टर्बो व ट्रक से रात भर होती है ढुलाई
जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र केरेडारी में अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. केरेडारी थाना क्षेत्र की पताल पंचायत के कोले गांव के जंगलों से अवैध कोयला खदान बनाकर रात भर बिना रोक टोक के कारोबार फल फूल रहा है. आरोप है कि अवैध कोयला टर्बो और ट्रक में भर कर सुदूरवर्ती गांव के ईंट भट्ठों तक मोटी रकम में पहुंचायी जाती है. कोयला ढुलाई के लिए दर्जनों ट्रैक्टर और ट्रक लगे रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : 3 माह 23 दिन बाद कब्र से निकाल नवविवाहिता का किया गया अंतिम संस्कार, जानिये क्या पूरा मामला