Search

पुलिस की निगरानी में रखे जब्त सामानों की हो रही चोरी, कार्यप्रणाली व लापरवाही पर उठे गंभीर सवाल

Ranchi :  झारखंड पुलिस द्वारा जब्त अवैध सामानों खासकर नशीले पदार्थों की चोरी होने की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल के कुछ महीनों में ऐसी कई वारदातें सामने आई हैं, जहां पुलिस की कड़ी निगरानी में रखे गए माल को शातिर चोरों या माफियाओं ने गायब कर दिया है, जिससे न केवल सबूतों को नुकसान पहुंचा है, बल्कि आरोपियों को कानूनी राहत मिलने का आधार भी तैयार हुआ है.

 

 गिरिडीह के सर्किट हाउस से पांच साल पहले जब्त शराब की चोरी

गिरिडीह जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां पांच साल पहले निमियाघाट से जब्त की गई करीब दो हजार पेटी शराब की संगठित रूप से चोरी की जा रही थी. सुरक्षा कारणों से इस जब्त शराब को पुराने सर्किट हाउस में रखा गया था. 

 

उत्पाद विभाग ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए एक दिसंबर 2025 को स्पेशल ब्रांच के पूर्व एसपीओ शशि सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों पर जब्त शराब की पेटियों को चोरी करके अवैध रूप से बाजार में खपाने का आरोप है.

 

 दुमका में पुलिस की सील तोड़कर लाखों का कफ सीरप गायब

दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तो शातिर चोरों ने सीधे-सीधे पुलिस को चुनौती दी. यहां पुलिस की निगरानी में जब्त कर रखे गए लाखों रुपये मूल्य के प्रतिबंधित कफ सीरप कोरेक्स की चोरी हो गई.

 

यह चोरी 21 दिसंबर 2025 की रात हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जिस कमरे को सील कर अपना ताला लगाया था, शातिर माफियाओं ने न केवल उस ताले को खोलकर सारा माल गायब कर दिया, बल्कि सबूत मिटाने के लिए वहां दूसरा ताला भी लगा दिया.

 

 रांची में चूहे खा गए 200 किलो गांजा

रांची के ओरमांझी थाने में पुलिस की कड़ी निगरानी में रखे गये करीब 200 किलो गांजा चूहें खा गए. पुलिस ने कोर्ट को यह बयान दिया है.  घटना 17 जनवरी 2022 को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस से जुड़ी है.

 

आरोपी बिहार के वैशाली जिले के वीरपुर गांव का रहनेवाला इंद्रजीत राय था. अदालत ने सबूतों की गंभीर खामियों और चूहे वाली कहानी को पुलिस की घोर लापरवाही मानते हुए आरोपी इंद्रजीत राय को बरी कर दिया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp