- हथियार बरामदगी मामले में बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप
- निशिकांत दुबे ने प्रेम प्रकाश को बताया आतंकवादियों और नक्सलियों का सरगना
- पीपी ने अपने दो प्रेमी मुख्यमंत्रियों में से किसके शासन में कौन सा एके-47 हासिल किया- सरयू
: अरूप चटर्जी की पत्नी व मैनेजर राय को कोर्ट से राहत नहीं, अभिलेख तलब [caption id="attachment_301626" align="aligncenter" width="600"]
alt="babulal-8" width="600" height="400" /> पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (फाइल)[/caption]
राजनीति के अपराधीकरण और आतंकवाद से जुड़ा है मामला- बाबूलाल
प्रेम प्रकाश के ठिकाने से हथियार बरामद होने के बाद भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रेम प्रकाश के घर से ईडी के छापे में एके-47 मिलना यह बताता है कि सत्ता का ये खेल न सिर्फ रिश्वतखोरी से बल्कि राजनीति के अपराधीकरण और आतंकवाद से भी जुड़ा हुआ है. मामले में रांची पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति आने के बाद उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ये बॉडीगार्ड किसके नाम, कब और कहां के लिए निर्गत थे. वे जिस स्थान पर पदस्थापित थे, वहां से पैदल आ रहे थे या गाड़ी से. हथियार के साथ सिपाही मुख्य सड़क से घर जाते हैं या गली मुहल्ले घूमते हुए. उन्होंने पुलिस से बॉडीगार्ड और हथियार के पिछले ढाई साल के पदस्थापन और आवंटन का पूरा विवरण देने की मांग की है. बाबूलाल ने मुख्यमंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. कहा कि उनकी ही देखरेख में हथियारों का अवैध इस्तेमाल करवाया जा रहा होगा.alt="" width="600" height="400" />
मामले की पूरी जांच पुलिस महकमे में ला देगा भूचाल- निशिकांत
भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि ईडी ने मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल के सहयोगी झारखंड के दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश के यहां से AK 47 बरामद किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रेम प्रकाश आतंकवादियों और नक्सलियों का सरगना है. मामले में रांची पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति आने के बाद निशिकांत दूबे बौखला गये. कहा- झारखंड पुलिस को डूब मरना चाहिए, क्योंकि प्रेम प्रकाश का यह फ्लैट पिछले 25 दिन से बंद था. एनआईए की जांच पूरे पुलिस महकमे में भूचाल ला देगा. ईडी को जांच अपने हाथों में लेना चाहिए. [caption id="attachment_317180" align="aligncenter" width="600"]alt="अफसरों के भ्रष्टाचार पर MLA सरयू राय ने समझाया “क, ख, ग, घ, ङ ” ककहरा का मतलब" width="600" height="400" /> फाइल फोटो[/caption]
पुलिस महकमे में गैंग्स ऑफ वासेपुर कायम हो गया है- सरयू राय
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मामले को लेकर किये गये अपने ट्विट में अमित शाह को टैग करते हुए कहा कि लगता है झारखंड सरकार के पुलिस महकमे में “गैंग्स ऑफ वासेपुर” कायम हो गया है. प्रेम प्रकाश के घर से जब्त 2 एके-47 राइफलों की जांच एनआईए को सौंपी जाए. दोषियों पर कार्रवाई हो, भले ही वो कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी मामले में लपेटते हुए सरयू ने कहा कि प्रेम प्रकाश के दो प्रेमी मुख्यमंत्रियों में से किसके शासन में कौन सी एके 47 उसने कैसे हासिल किया यह तो वही बता सकता है, लेकिन इस अवैध हथियार का आतंकवादी कनेक्शन भी संभव है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cabinet-decision-50000-assistant-teachers-will-be-appointed-in-primary-and-middle-schools/">झारखंडकैबिनेट का फैसला : प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में 50,000 सहायक शिक्षकों की होगी नियुक्ति [wpse_comments_template]

Leave a Comment