Latehar : समाहरणालय सभागार में डीसी भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) न्यास परिषद की बैठक की गयी. बैठक में लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह एवं जिला परिषद सदस्य पूनम देवी मुख्य रूप से उपस्थित थीं. विधायक वैद्यनाथ राम ने कहा कि यह बैठक जिले के पंचायतों के विकास के लिए है. उन्होंने ग्राम सभाओं का आयोजन कर योजनाओं का चयन करने की बात कही. कहा कि सरकारी राशि का सदुपयोग सही जगह पर होना चाहिए. डीसी ने न्यास परिषद से अनुमोदन के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि वर्तमान में डीएमएफटी में 203 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिकताओं में धर्मपुर के पुराना पुलिस लाइन में डिजिटल लाइब्रेरी, चाहरदीवारी, मॉर्निंग वॉक पथ का निर्माण, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, बहुउद्देशीय भवन का जीर्णोद्धार एवं उसे इनडोर स्टेडियम के रूप में विकसित करना, पार्किंग स्थल, लातेहार जिला बाजार टांड़ में बाजार शेड का निर्माण, झरिया डैम का जीर्णोद्धार एवं कीनामाड में मॉर्निंग वॉकर पथ का निर्माण, कीनामाड़ में प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट सेंटर की बाउंड्री एवं मॉर्निंग वॉकर पथ का निर्माण, आयुष्मान हॉस्पिटल, लातेहार शहरी क्षेत्र में बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड का नवनिर्माण, महुआडांड़ के अक्सी पंचायत में हॉकी स्टेडिम एवं लातेहार के भुसुर पंचायत में खेल मैदान निर्माण प्रस्तावित है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 24 करोड़ कि योजना ली गई है. डीसी ने सभी जनप्रतिनिधियों को डीएमएफटी के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका सहित सभी क्षेत्रों से योजनाओं का चयन कर एवं उन्हें अनुशंसा के लिए भेजने की अपील की. उच्च प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, वृद्ध-दिव्यांग, कौशल विकास, स्वच्छता आदि से संबंधित योजनाओं एवं निम्न प्राथमिकता में आधारभूत संरचना, सड़क, पुल-पुलिया, सिंचाई आदि से संबंधित योजनाओं को लेने की बात कही. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार व उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप के अलावा जिला स्तरीय कई अधिकारी आदि उपिस्थत थे. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/jamshedpurs-bjp-leader-abhay-singh-has-been-granted-bail-by-high-court-he-is-in-jail-in-a-riot-case/">BREAKING
: जमशेदपुर के BJP नेता अभय सिंह समेत अन्य को हाईकोर्ट ने दी बेल, दंगा के केस में जेल में हैं बंद [wpse_comments_template]
ग्राम सभाओं का आयोजन कर योजनाओं का करें चयन : विधायक

Leave a Comment