Search

सरायकेला के चयनित होमगार्ड जवानों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Saraikela : झारखंड सरकार द्वारा गृह रक्षा वाहिनी के लिए 2019 में निकाली गई बहाली के बाद चयनित उम्मीदवारों का अब तक नियोजन नहीं हुआ है, जबकि सारी प्रक्रियाओं को अभ्यर्थियों ने पूरा कर लिया है. केवल बुनियादी प्रशिक्षण की प्रक्रिया रुकी हुई है. सरायकेला के चयनित अभ्यर्थियों ने नियोजन और प्रशिक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला के उपायुक्त को झारखंड गृह रक्षा वाहिनी महा समादेष्टा के नाम एक मांग पत्र सौंपा है. गृह रक्षकों (होमगार्ड) ने बताया कि एक फरवरी 2019 से लेकर 8 फरवरी 2019 के बीच लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया गया था, जिसकी मेधा सूची 1 नवंबर 2019 को जारी की गई थी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/braking-bus-full-of-passengers-fell-into-a-ditch-in-dhanbad-many-injured/">धनबाद

में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोग घायल
दो नवंबर 2020 से 23 नवंबर 2020 तक सत्यापन और पुलिस वेरिफिकेशन का काम हो चुका है. इसके बावजूद उनका न तो नियोजन किया गया है ना ही बुनियादी प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोगों की आयु सीमा बढ़ती जा रही है. झारखंड पुलिस के लिए निकलने वाली बहाली में अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं. इसके बाद उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचेगा. उन्होंने बताया कि 16 अगस्त 2021 को चयनित अभ्यर्थियों द्वारा महा समादेष्टा को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है. इसके बावजूद अब तक उनकी नियोजन या बुनियादी प्रशिक्षण का कार्य शुरू नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि बाहरी होमगार्ड जिले में अपनी सेवा दे रहे हैं, जबकि जिले के गृह रक्षक अब तक रोजगार की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि दशहरा के बाद अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो राज्यभर के चयनित गृहरक्षक आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp