Search

तिलैया थाना के एसआई के 2 बच्चों का सैनिक स्कूल में चयन, पहले प्रयास में मिली सफलता

Koderma : तिलैया थाना के एसआई सुनील कुमार दास के दो बच्चों का सैनिक स्कूल में चयन हो गया है. सुनील कुमार दास के दोनों बच्चों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एग्जामिनेशन 2023 में भाग लिया था, जिसमें उन्हें सफलता मिली है. प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को डीएवी स्कूल तिलैया में आयोजित किया गया था. दोनों बच्चों ने सैनिक स्कूल में चयन होने से परिवार वाले काफी खुश हैं. सुनील कुमार दास ने बताया कि बड़े बेटे गौरव सामंत का क्लास 8 के लिए चयन हुआ है. वहीं बेटी वैभव आकांक्षा का चयन क्लास सिक्स के लिए हुआ है. पहले दोनों बच्चे रांची स्थित करौली स्कूल में पढ़ रहे थे. (पढ़ें, राहुल">https://lagatar.in/rahul-praised-china-in-cambridge-bjp-became-the-attacker-said-india-is-insulted-abroad/">राहुल

ने कैम्ब्रिज में चीन की तारीफ की, भाजपा हुई हमलावर, कहा, विदेश में भारत का अपमान करते हैं)

एक माह से तिलैया में रहकर कर रहे थे होम ट्यूशन 

एसआई सुनील कुमार दास ने बताया कि दोनों बच्चे पिछले एक माह से तिलैया में रहकर होम ट्यूशन कर रहे थे. बच्चों की सफलता में होम ट्यूटर राजेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा. उनकी मेहनत और मार्ग दर्शन से दोनों बच्चों ने सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे पहले अटेम्प्ट में ही चयन हुआ है. गौरव और आकांक्षा ने बताया कि पिता की प्रेरणा से और राजेंद्र सर के मार्ग दर्शन से यह सफलता मिली है. कहा कि परीक्षा की तैयारी और होमवर्क को लेकर उनकी मां का भी विशेष योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-police-caught-22-people-red-handed-gambling-from-a-locked-house/">कोडरमा

: बंद पड़े घर से पुलिस ने 22 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp