Ranchi : मेकॉन क्रिकेट टीम के लिए मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 8 सितंबर को सत्र 2024-25 के लिए क्रिकेट कोच का चयन किया जाएगा. मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पी के दास ने बताया की मेकॉन स्टेडियम में 8 सितंबर को कोच के उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. उम्मीदवार को अपने करियर के दौरान कम से कम 10 मैचों के लिए सीनियर स्टेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट खेलने का अनुभव होना चाहिए। जिला क्रिकेट टीम या किसी भी सार्वजनिक उपक्रम की क्रिकेट टीम के साथ कोचिंग का अनुभव होना चाहिए चयनित उम्मीदवार को मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब के दिशा-निर्देशों के अनुसार अभ्यास सत्रों में भाग लेने के लिए शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए और वर्तमान में किसी भी क्लब/क्रिकेट टीम के साथ खिलाड़ी के रूप में पंजीकृत नहीं होना चाहिए. उम्मीदवारों को मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब के क्रिकेट विंग के सचिव विकास कुमार सिंह को रिपोर्ट करना है.