कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है
इस चयन में रांची जिला के इच्छुक कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है. खिलाड़ियों को अपने साथ पंजीयन हेतु आधार कार्ड की छाया प्रति, जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा. इस खुली चयन प्रतियोगिता में पंजीकृत होने के लिए रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के प्रशिक्षक विवेक कुमार (7004818036) , संजय कुमार (8210862416), एवं सुभाष गांगुली (8260884220) से संपर्क कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें – दो">https://lagatar.in/two-day-ccc-swimming-competition-concluded-50-participants-took-part/">दोदिवसीय सीसीसी तैराकी प्रतियोगिता संपन्न, 50 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा [wpse_comments_template]
Leave a Comment