Search

कार बेचने की इजाजत नहीं, तो प्लांट क्यों लगायें... भारत में Tesla कार प्रोडक्शन पर Elon Musk ने नजरिया साफ किया

LagatarDesk : लंबे समय से यह खबर चल रही है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में एंट्री करने वाली है. तब से भारतीय टेस्ला कार को लेकर कयास लगा रहे हैं. अब जाकर एलन मस्क ने इस मामले को क्लियर कर दिया. एलन मस्क ने साफ कर दिया कि वो भारत में टेस्ला का प्रोडक्शन प्लांट नहीं लगाने वाले हैं.

यूजर के सवाल पर मस्क ने दिया जवाब

दरअसल किसी यूजर ने पूछा कि टेस्ला के बारे में क्या? क्या टेस्ला भविष्य में भारत में प्रोडक्शन प्लांट लगायेगा. इस पर एलन मस्क ने ट्वीट कर जवाब दिया. मस्क ने कहा कि टेस्ला ऐसी किसी जगह पर प्रोडक्शन प्लांट शुरू नहीं करने वाली, जहां उन्हें पहले कार बेचने और उनकी सर्विस उपलब्ध कराने की अनुमति ना हो. इसे भी पढ़े ; IAS">https://lagatar.in/ias-pooja-singhal-case-ed-will-interrogate-the-close-relatives-of-prem-prakash/">IAS

पूजा सिंघल प्रकरण : प्रेम प्रकाश के करीबियों से ईडी करेगी पूछताछ!

 इंपोर्टेड वाहनों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग

बता दें कि लंबे समय से टेस्ला इंपोर्टेड वाहनों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग कर रही है. सरकार ने टेस्ला की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया है. सरकार का कहना है कि कंपनी सबसे पहले भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैकचरिंग शुरू करे. फिर सरकार टैक्स घटाने के बारे में विचार करेगी. केंद्र सरकार चाहती है कि एलन मस्क पहले भारत में प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करें. इसे भी पढ़े ; पंजाब">https://lagatar.in/punjab-bhagwant-mann-reduced-security-of-424-vips-including-akal-takht-jathedar-shahi-imam-dera-ke-mukhi-adgp-singer-musewala/">पंजाब

: भगवंत मान ने अकाल तख्त के जत्थेदार, शाही इमाम, डेरे के मुखी, ADGP, सिंगर मूसेवाला समेत 424 VIPs की सुरक्षा घटा दी

भारत में पहले मैन्युफैकचर्ड कार बेचना चाहते हैं मस्क

टैक्स में छूट नहीं मिलने की बातचीत लंबे समय से अटकी हुई है. सालभर से ज्यादा समय बीत चुका है. दरअसल एलन मस्क चाहते हैं कि भारत में टेस्ला की फैक्टरी लगाने से पहले सरकार उन्हें बनी बनायी इलेक्ट्रिक कारों को इंडिया लाने पर आयात कर में छूट दे. ताकि मस्क इंडियन मार्केट में अपनी कारों की डिमांड और रिस्पांस टेस्ट कर सकें. इसे भी पढ़े ; जून">https://lagatar.in/box-office-will-be-hot-in-june-8-films-will-be-released-back-to-back/">जून

में बॉक्स ऑफिस का बढ़ेगा पारा, Back-To-Back 8 फिल्में होंगी रिलीज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp