LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में आज काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए. शुरूआत में सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिली. लेकिन बाद में दोनों इंडेक्स में भारी बिकवाली की स्थिति देखी गयी. सेंसेक्स 0.95 फीसदी और निफ्टी 0.94 फीसदी टूटकर बंद हुए.सेंसेक्स 465 अंकों की गिरावट के साथ 48254 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 138 अंक लुढ़कर 14497 के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में सेंसेक्स 48997 के स्तर तक पहुंच गया था. वहीं निफ्टी भी 14700 के पार निकल गया था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.18 फीसदी टूटकर बंद
आज के कारोबार में फार्मा, मेटल और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. बीएसई में लिस्टेड रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.18 फीसदी टूटकर बंद हुए. निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, सिप्ला, डॉक्टर रेड्डीज,, Divis Labs और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही. वहीं, SBI Life Insurance, ONGC, BPCL, Bajaj Finance और Adani Ports के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए.
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 21 शेयरों में बिकवाली की स्थिति रही. ONGC, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज, सनफार्मा, HDFC बैंक, HDFC और इंफोसिस आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल रहें.
तेजी के साथ खुला था शेयर बाजार
घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई थी. शुरुआत में बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स
और निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी
दोनों इंडेक्स मजबूत होकर खुले. सेंसेक्स 49 हजार के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी भी 14700 के करीब खुला था. सेंसेक्स 270 अंकों की तेजी के साथ 49000 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी भी 87 अंक मजबूत होकर 14722 के स्तर पर खुला था.
Leave a Comment