LagatarDesk : शेयर बाजार में पूरे हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिला. घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह बिकवाली की स्थिति रही. हालांकि, विदेशी बाजार में सुधार के संकेत मिलने पर हफ्ते के आखिरी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. फिर भी मुख्य संवेदी इंडेक्सों में सप्ताहिक स्तर पर डेढ़ फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गयू. इस हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 49 हजार के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 14,500 के स्तर पर समाप्त हुआ.
सेंसेक्स में लगभग 1.70 फीसदी की रही तेजी
घरेलू बाजार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पिछले के क्लोजिंग के मुकाबले शुक्रवार को 849.74 अंक मजबूत हुए. सेंसेक्स में लगभग 1.70 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 49,008.50 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी भी पिछले हफ्ते के मुकाबले हुआ मजबूत
50 शेयरों वाला निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी सत्र में 236.70 अंकों की तेजी देखी गयी. निफ्टी में करीब 1.61 फीसदी का उछाल आया है. शुक्रवार को निफ्टी 14,507.30 के स्तर पर खत्म हुआ.
इसे भी पढ़े :कानपुर : एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में लगी आग, बेड समेत निकाले गये सारे मरीज
टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनी का मार्केट वैल्यू घटा
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप में लगभग 1,07,566.64 करोड़ की गिरावट आयी. इसमें से सबसे अधिक नुकसान RIL को हुआ. शीर्ष 10 कंपनियों में केवल TCS, HUL और HDFC के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई.
इसे भी पढ़े :बुरा ना मानो होली… मोदी जी ने “वामपंथी इतिहासकारों” की झूठ की “पोल खोल” दी
RIL को सबसे ज्यादा नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह में RIL का मार्केट कैप 55,565.21 करोड़ रुपये घटकर 12,64,243.20 करोड़ रुपये हो गया. Bajaj Finance का मार्केट कैप 16,197.55 करोड़ रुपये कम होकर 3,12,327.04 करोड़ और SBI का मार्केट कैप 12,494.45 करोड़ के नुकसान से 3,18,697.88 करोड़ रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 11,681.66 करोड़ की गिरावट के साथ 3,51,272.18 करोड़ और ICICI Bank का मार्केट वैल्यूएशन 5,467.63 करोड़ घटकर 4,00,093.61 करोड़ पर पहुंच गया.
दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी को भी हुआ घाटा
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys का मार्केट वैल्यू 3,751.92 करोड़ कम होकर 5,69,352.11 करोड़ रह गया. वहीं HDFC Bank का मार्केट वैल्यू 2,408.22 करोड़ घटकर 8,22,616.51 करोड़ रुपये पर आ गया.
इसे भी पढ़े :म्यांमार सेना का खूनी संघर्ष, एक दिन में 114 नागरिकों की मौत
TCS को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
TCS का मार्केट वैल्यू 1,812.54 करोड़ बढ़कर 11,34,924.45 करोड़ हो गया. वहीं HUL का मार्केट वैल्यू 364.19 करोड़ की बढ़त के साथ 5,43,924.22 और HDFC का 62.77 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 4,56,741.20 करोड़ पहुंच गया.
इसे भी पढ़े :पत्थलगड़ी से जुड़े 30 में से सिर्फ 16 मामले ही होंगे वापस, 7 से देशद्रोह की धारा हटेगी
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में RIL पहले स्थान पर रहा. इससे पहले भी RIL पहले ही स्थान पर था. RIL के बाद क्रमश: TCS, HDFC, Infosys, HUL, ICICI बैंक, Kotak Mahindra बैंक, SBI और Bajaj Finance का स्थान रहा.
पत्थलगड़ी से जुड़े 30 में से सिर्फ 16 मामले ही होंगे वापस, 7 से देशद्रोह की धारा हटेगी