Ranchi : मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण एवं महिला जागृति शाखा ने कन्या भूमि संरक्षण अभियान के तहत श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में छात्राओ के बीच चित्रकला प्रतियोगिता कराई गयी.
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा, लड़कों की चाहत में परिवारों में कन्या भ्रूण हत्या हो रही है. जबकि लड़का लड़की एक सम्मान है. दोनों को बराबर का जीने का अधिकार है. समाज में पनप रही दहेज प्रथा की वजह से कन्या भ्रूण ह्त्या हो रही है.
विशेषज्ञ महिला वक्ताओं ने चिंता जताते हुए कहा कि इस अपराध को रोकना सभी का जिम्मेदारी है. इस प्रकार के बढ़ रहे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए सभी वर्ग के लोगो को आगे आना होगा. इसे रोकने के लिए ठोस कानून लागू किया जाना चाहिए.
कन्या भ्रूण हत्या से बिगड़ रहा है स्त्री पुरुष अनुपात
झारखंड उच्च न्यायालय की अधिवक्ता रूबी रश्मि ने कहा कि अगर बेटियां मां के गर्भ में ही मार दी जाएंगी तो आगे चलकर बहू कहां से आएंगी. कन्या भ्रूण हत्या से स्त्री-पुरुष अनुपात बिगड़ते हैं. इससे अपराध भी बढ़ते हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीना गोटकारा ने चेताया कि भ्रूण हत्या से महिलाओं के शरीर पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ते हैं. विद्यालय की प्राचार्य उपमा पाल ने इसे पाप बताते हुए कहा, स्त्री ही नहीं होगी तो पुरुष की उत्पत्ति भी रुक जाएगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच की अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया और महिला जागृति की अध्यक्ष प्रमिला सराफ ने की. संचालन रोहित शारदा और धन्यवाद ज्ञापन मंच के सचिव राघव शारदा ने किया. इस मौके पर मंच व महिला शाखा के पदाधिकारी और विद्यालय के सचिव घेवर चंद्र नाहटा समेत बड़ी संख्या में मौजूद थे.
दसवीं की मेधावी छात्राओं को दी गई प्रोत्साहन राशि व पुस्तकें
कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय कन्या भ्रूण हत्या था. इस प्रतियोगिता में 9 व10 वर्ग की छात्राओं ने हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर साक्षी कुमारी, द्वितीय पर आरूषी कुमारी, तृतीय स्थान पर कल्पना कुमारी रही. प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. दसवीं की मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि व पुस्तकें प्रदान की गयी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment