Search

डीएवी में एकीकृत भुगतान प्रणाली ओरिएंटेशन प्रोग्राम विषय पर सेमिनार

Hazaribagh : एकीकृत भुगतान प्रणाली ओरिएंटेशन प्रोग्राम विषय पर डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग में प्राचार्यों के लिए सीबीएसई सीओई, पटना क्षेत्र के तत्वावधान में सोमवार को एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की गई. इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के प्रशिक्षक रॉयल आर्किड इंटरनेशनल स्कूल बरही के प्राचार्य अनूप कुमार सिंह ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया. उन्होंने प्रश्न सत्र के दौरान होने वाली कठिनाइयों या भ्रम का भी निवारण किया. डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग सह स्थान निदेशक अशोक कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों और स्कूलों के अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उन्हें सीबीएसई और सीओई पटना की नवीनतम पहलों से अवगत होने की अपील की. कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के पहले चरण का आयोजन किया जा चुका है. यह दूसरा चरण है, जिसमें हजारीबाग जिले के सभी सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों को यहां इस स्थल पर भाग लेना अनिवार्य है. डिजिटल मोड के माध्यम से सभी हितधारकों को सभी प्रकार के भुगतान, मानदेय और टीए, डीए करने के लिए सीबीएसई की ओर से एकीकृत भुगतान प्रणाली आईपीएस विकसित की गई है. इसलिए एकीकृत भुगतान प्रणाली (आईपीएस) के सफल कार्यान्वयन के लिए सीबीएसई सीओई पटना की ओर से एक ऑफलाइन (फेस टू फेस) जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर हजारीबाग सहोदया के सचिव रोशनर खलको, अहसानूल हक व संयुक्त सचिव रीना पांडे, केवीएस बीएसएफ मेरू के प्रधानाचार्य पी. मंडल आदि मौजूद थे. इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के एसटीएनसी अश्विनी कुमार एवं विद्यालय के आईटी प्रमुख भरत कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु">https://lagatar.in/high-level-drama-in-tamil-nadu-argument-with-cm-stalin-governor-walks-out-of-assembly/">तमिलनाडु

में हाई लेवल ड्रामा : सीएम स्टालिन से तकरार, राज्यपाल ने विधानसभा से किया वॉकआउट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp