Ranchi: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरविंदर सिंह सेठी का निधन हो गया है. उनके निधन पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. सेठ ने कहा कि गुरविंदर सिंह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर भी वह कार्यरत रहे.
रांची में सामाजिक कार्यों में अतिसक्रिय, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, मेरे पारिवारिक मित्र श्री गुरविंदर सिंह शेट्टी जी के आकस्मिक निधन की सूचना से हतप्रभ हूं। सबकी मदद को सदैव खड़े रहने वाले ऐसे व्यक्तित्व का निधन हमारी अपूरणीय क्षति है। ईश्वर आपको अपने श्रीचरणों में स्थान दें। pic.twitter.com/QLC8WgOr0O
— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) December 31, 2024
गुरु नानक हॉस्पिटल, गुरु नानक स्कूल एवं गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए. उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.
इसे भी पढ़ें – सीएम हेमंत सोरेन के लुक में सुर्खियां बटोर रहा ये शख्स