Search

केरल के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने पार्टी छोड़ी, सोनिया गांधी को इस्‍तीफा भेजा

Thiruvanthpuram : केरल के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने पार्टी छोड़ दी है.  ANI के अनुसार चाको ने अपना इस्‍तीफा पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है.  बता दें कि स्वयं पीसी चाको ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. श्री  चाको ने  अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया . उन्होंने कहा कि केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है. पार्टी में अब जरा भी लोकतंत्र नहीं बचा है.

पीसी चाको ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की

पीसी चाको ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने केरल के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भी नाराजगी जताई. चाको ने पार्टी की गतिविधियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये . चाको ने शिकायत की थी कि उम्मीदवारों के चयन में लापरवाही हुई थी और यह आवंटन समूह के आधार पर किया गया था. उन्‍होंने कहा कि केरल में कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई है. इसे भी पढ़ें : हुड्डा">https://lagatar.in/hooda-presented-no-confidence-motion-in-the-haryana-assembly-saying-the-government-has-lost-the-trust-of-the-people/35868/">हुड्डा

ने हरियाणा विधानसभा में पेश किया अविश्‍वास प्रस्‍ताव,कहा, सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है

केरल में 6 अप्रैल को 140 सीटों पर वोट पड़ेंगे

केरल में विधान सभा की 141 सीटें हैं, जिसमें से 140 निर्वाचित और एक सीट नामित होती है. केरल की 140 विधान सभा सीटों पर एक फेज में चुनाव संपन्न कराया जायेगा.  राज्य की सभी सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. मतों की गिनती 2 मई को की जायेगी. इसे भी पढ़ें :  नंदीग्राम">https://lagatar.in/nandigram-sangram-mamta-banerjee-filed-nomination-after-jalabhishek-in-shiva-temple/35780/">नंदीग्राम

संग्राम : ममता बनर्जी ने शिव मंदिर में जलाभिषेक कर नामांकन दाखिल किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp