Gomoh : रेलवे की टीआरडी विभाग में वरीय अनुभाग अभियंता के पद पर कार्यरत सह मध्य रेल मजदूर संघ के सहायक महामंत्री विकास कुमार की मृत्यु 21 दिसंबर की शाम पाथरडीह स्टेशन के समीप ओवरहेड वायरिंग के दौरान टावर वैगन से हो गई. उनकी मौत से रेल कर्मचारियों में मातम पसरा है. वे गोमो रेलवे स्टेशन में पदस्थापित थे. ओवरहेड की तार गिरने से हादसा घटना के संबंध में बताया जाता है कि 21 दिसंबर की सुबह लगभग नौ बजे विकास कुमार रेल कर्मियों के साथ धनबाद के रास्ते पाथरडीह गए. करीब चार बजे टावर वैगन पर चढ़ कर ओवरहेड तार की वायरिंग करना शुरू किया. इसी दौरान ओवरहेड का तार गिर जाने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी. घटना में दो रेल कर्मी भी घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को धनबाद के असर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया. इलाज के दौरान विकास कुमार ने दम तोड़ दिया. दोनों घायलों का इलाज जारी है. उनके निधन से रेल कर्मियों में मातम पसरा है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=206369&action=edit">
निरसा : कापासारा में चाल धंसने से युवक की मौत !
गोमो रेलवे के वरीय अभियंता की पाथरडीह में कार्य के दौरान मौत, दो घायल

Leave a Comment