Search

सीनियर आईएएस ऑफिसर त्रिपुरारी शरण बने बिहार के नए मुख्य सचिव

Patna : बिहार सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों का पदस्थापन और स्थानांतरण किया है. इसके तहत सात आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं सीनियर आईएएस ऑफिसर त्रिपुरारी शरण को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया है. शुक्रवार को बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन हो गया था. नए सीएस की नियुक्ति और अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

1985 बैच के अधिकारी हैं त्रिपुरारी शरण

नए सीएस त्रिपुरारी शरण 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं. ये 30 जून 2021 को सेवानिवृत हो जायेंगे. यानि इनका कार्यकाल सिर्फ 2 महीनों का होगा. वहीं संजीव कुमार सिन्हा को मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग से स्थानांतरित करते हुए राजस्व पार्षद का अध्यक्ष सदस्य बनाया गया है, जबकि सुधीर कुमार को मुख्य मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त वंदना किनी को स्थानांतरित करते हुए श्रम संसाधन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. 

वंदना किनी अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. मिहिर कुमार सिंह को श्रम संसाधन विभाग से स्थानांतरित करते हुए तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. जबकि प्रेम सिंह मीणा को वित्त विभाग के सचिव से स्थानांतरित करते हुए भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त बनाया गया है. ये अगले आदेश तक मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर मनीष कुमार को दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp