Kiriburu : किरीबुरु के वरिष्ठ पत्रकार अनंत उर्फ विजय मिश्रा (52 वर्ष) का आकस्मिक निधन इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे टीएमएच जमशेदपुर में हो गया. वे पिछले कुछ महीनों से लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. विजय मिश्रा की तबीयत अचानक उनके किरीबुरु स्थित सेल आवास में 21 जनवरी की रात बिगड़ गई थी. इसके बाद 22 जनवरी को सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया था. वहां चिकित्सा के दौरान वे कोमा में चले गए थे. उन्हें 22 जनवरी की रात ही बेहतर इलाज के लिए चाईबासा और जमशेदपुर के उपायुक्त, एसडीएम, नोवामुंडी के अंचलाधिकारी, किरीबुरु के एसडीपीओ, थाना प्रभारी के अलावे कुछ सम्मानित जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों के प्रयास से टीएमएच में भर्ती किया गया था. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/minor-girl-kidnapped-from-potka-accused-arrested-within-12-hours/">पोटका
से नाबालिग लड़की का अपहरण, 12 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. 28 जनवरी की दोपहर वे कोमा से बाहर आए और आंखें खोलीं थीं. उन्होंने परिजनों की पहचान कर उनसे इशारों में बात की. लेकिन देर रात लगभग 9 बजे के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उनका निधन हो गया. वे काफी मिलनसार व्यक्ति थे. [wpse_comments_template]
किरीबुरु के वरिष्ठ पत्रकार विजय मिश्रा का टीएमएच में निधन, कई दिनों से बीमार थे

Leave a Comment