Ranchi. झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार और हिन्दी दैनिक आजाद सिपाही के प्रधान संपादक हरिनारायण सिंह का निधन रविवार हो गया. वह पिछले करीब एक साल से बीमार थे. रविवार को उन्होंने कोकर स्थित सैमफोर्ड अस्पताल में अंतिम स्वांस ली.
हरिनारायण सिंह लंबे समय तक हिन्दी दैनिक प्रभात खबर, हिन्दुस्तान के संपादक रहे. उन्होंने कुछ दिनों तक टीवी चैनल न्यूज 11 और हिन्दी दैनिक सन्मार्ग में भी संपादक के रुप में काम किया. वह हिन्दी दैनिक खबर मंत्र के संस्थापक संपादक रहे. बाद भी खुद का हिन्दी दैनिक आजाद सिपाही स्थापित किया.
हरिनारायण सिंह के निधने की खबर से पत्रकारिता जगत मर्माहत है. उनके निधन पर राज्यपाल ने भी शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है.
हरिनारायण सिंह अपने पीछे दो बेटों का भरा-पुरा परिवार छोड़ कर गए हैं. उन्होंने अपने लंबी पत्रकारिता जीवन में निष्ठा व संवेदनशीलता के साथ समाज और राज्य की सेवा की. पत्रकार जगत ने उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Leave a Comment