Search

वरिष्ठ पत्रकार नवीन शर्मा का निधन, मुख्यमंत्री और उनके प्रेस सलाहकार ने जताया दुख, पत्रकारों में शोक की लहर

Ranchi : रांची के वरिष्ठ पत्रकार नवीन शर्मा का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह न्यूज विंग पोर्टल में बतौर समाचार संपादक कार्य कर रहे थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू ने शोक जताया है. इनके निधन से झारखंड विशेष कर रांची के सभी पत्रकारों ने दुःख व्यक्त किया है. बताया गया कि गैस और दर्द की शिकायत लेकर परिजन नवीन शर्मा को ऑर्किड अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी जांच की गयी. जांच में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है. उसके बाद इनका इलाज शुरू हुआ, लेकिन शाम चार बजे के करीब उनका निधन हो गया. अस्पताल परिसर में काफी संख्या में पत्रकार, उनके परिजन औऱ जाननेवाले पहुंचे थे.

परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं - राज्यपाल 

राज्यपाल रमेश बैस ने भी न्यूज विंग के वरिष्ठ पत्रकार नवीन शर्मा के निधन पर गहरा दुःख व शोक व्यक्त किया है. उन्होंने परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा है कि ईश्वर उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति- हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वरिष्ठ पत्रकार नवीन शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दु:ख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा, नवीन शर्मा का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वहीं, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने शोक जताते हुए कहा, नवीन शर्मा पत्रकारिता जगत के एक मजबूत स्तंभ थे.

नवीन शर्मा ने कई अखबारों में काम किया

नवीन शर्मा ने अपने पत्रकारिता के करियर की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की थी. उसके बाद प्रभात खबर और दैनिक जागरण जैसे संस्थानों में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया. फिलहाल वह न्यूज विंग पोर्टल में समाचार संपादक के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. फिल्म व समसामयिक विषयों पर वह लिखने का काम करते थे. इसे भी पढ़ें – 267">https://lagatar.in/267-ayush-dispensaries-will-be-converted-into-hwc-state-level-meeting-on-may-28/">267

आयुष डिस्पेंसरी को एचडब्ल्यूसी में किया जाएगा तब्दील, 28 मई को राज्यस्तरीय बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp