Search

धनबाद के भूली में वरिष्ठ पत्रकार के घर चोरी

DHANBAD : भूली बी ब्लॉक स्थित वरिष्ठ पत्रकार बैद्यनाथ झा के बंद आवास से 15 दिसंबर की रात लगभग 1 लाख के सामान की चोरी हो गई. पूरा परिवार शादी समारोह में गया था. भूली थाना में शिकायत कर दी गई है.

एक लाख के सामान पर हाथ किया साफ

धनबाद के भूली ओपी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. पुलिस की नाकामी से लोगो में आक्रोश भी है. भूली ओपी क्षेत्र के बी ब्लॉक बुधनी हटिया के समीप पत्रकार बैद्यनाथ झा के घर में 15 दिसंबर बुधवार की रात को चोरों ने घर का ताला तोड़ कर एक टीवी, इनवर्टर, 8 जोड़ी पायल, 2 सोना के कान का झुमका सहित कई कीमती सामान की चोरी कर ली. पत्रकार श्री झा ने बताया कि वह परिवार सहित शादी समारोह में भूली के सी ब्लॉक गए हुए थे. 16 दिसंबर को लगभग 11 बजे जब पत्नी घर पंहुची तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर टीवी, इनवर्टर गायब पाया. गोदरेज आलमीरा का भी लॉक टूटा था और जेवरात चोरी हो गए थे. उन्होंने बताया कि वह दफ्तर गए थे. वहीं उन्हें फोन पर चोरी की सूचना मिली तो दौड़े-दौड़े घर गए, जहां सारा सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस को भी सूचना दी गई. भूली थाना की पुलिस घर पंहुची और जांच पड़ताल की. भूली थाना में चोरी की लिखित शिकायत कर दी गई है. भूली ओपी थाना प्रभारी संदीप बाघवार ने कहा कि लिखित आवेदन दिया गया है. जांच कर चोरी का उद्भेदन किया जाएगा. यह भी पढ़ें : 167">https://lagatar.in/two-people-arrested-with-167-kg-of-ganja/">167

किलोग्राम गांजा के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp